Joke 1:
एक औरत अपने तोतले बेटे से बोलती है :
बेटा आज हम जहाँ लड़की देखने जाएँगे
तुम वहाँ कुछ मत बोलना, बिलकुल चुप रहना
वरना ये लोग भी शादी के लिए माना कर देंगे
बेटा : थीत है मम्मी...
जब वह लड़की वालो के घर गये
तब लड़की उन सभी लोगो के लिए
चाय लेकर आई तो वह लड़का चाय पीते ही बोला
“ दलम है दलम है ”
लड़की भी तुरंत बोली
“ ओए उसमे फूत माल फूत माल ”
Joke 2:
एक आदमी की बीवी मर गयी
शोकसभा में आये उस आदमी
के दोस्त ने पूछा: ये सब कैसे हुआ ?
आदमी: कुछ नही, चाय
पी रही थी और अचानक
से चल बसी...
बहुत देर तक चुप - चाप रहने के
बाद उसका दोस्त : वो वाली
चाय की पत्ती बची है क्या ?
Joke 3:
पति - पत्नी झगड़ा कर रहे थे....
पत्नी : तुमको मेरी आवाज से
ज्यादा परेशानी है ना....
तो आज के बाद तुम मेरी
आवाज नही सुन पाओगे....
पति : क्यों, तुम क्या गूंगी होने वाली हो ??
पत्नी : नहीं, मैं आपको बहरा करने वाली हूँ !!!
Joke 4:
कल मैं अपने दोस्त के घर गया,
तो वह बेचारा अपना सर पकड़कर बैठा हुआ था....
मैंने उससे पूछा की क्या हुआ तो वह बोला
मेरे पापा ने आज मुझसे बचपन का बदला ले लिया
बचपन में पापा मेरे स्कूल की फीस भरते थे
तो मैं स्कूल से भागकर मूवी
देखने चला जाता करता था.....
और आज मैंने उनको चार धाम यात्रा के लिए पैसे दिए
तो वो Singapore घुमने चले गए !!
Joke 5:
सुरेश बहुत देर से पढ़ रहा था
उसको पढ़ते देख माँ बहुत खुश हुई
और पूछी बेटा क्या कर रहा है
सुरेश : माँ पढ़ रहा हूँ...
माँ : शाबाश बेटा क्या पढ़ रहा है
मेरा राजा बेटा ?
सुरेश : आपका राजा बेटा आपकी
होने वाली बहु रानी के SMS
पढ़ रहा है !!
You may also like
राजस्थान में विदेशी दूल्हा-दुल्हन का अनोखा विवाह, 72 वर्षीय युवक ने 27 साल की युवती संग जोधपुर में लिए सात फेरे
एशिया कप : ओमान के खिलाफ उतरते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज होगी खास उपलब्धि
अमेरिका से बोला चीन, जापान से टाइफून मिसाइल हटाएं
अनीत पड्डा की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' पर मैडॉक फिल्म्स का बयान
स्कूल से बहाने से निकली` दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान